‘खूबसूरती’ वाले बयान पर घिरे शिंदे गुट के MLA, प्रियंका चतुर्वेदी ने सुनाई खरी-खोटी

‘खूबसूरती’ वाले बयान पर घिरे शिंदे गुट के MLA, प्रियंका चतुर्वेदी ने सुनाई खरी-खोटी

मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय शिरसाट ने शिवसेना (ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर बयान दिया कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया।

दोनों गुटों में वार-पलटवार

शिरसाट के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें किसी गद्दार की जरूरत नहीं है जो मुझे बताए कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं। प्रियंका चतुर्वेदी की ‘खूबसूरती’ वाले बयान पर आदित्य ठाकरे ने भी शिरसाट पर निशाना साधा।

शिरसाट ने प्रियंका पर बयान देते हुए ठाकरे समूह के नेता चंद्रकांत खैरे का जिक्र किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “खैरे से उन्हें पता चला कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखकर उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया है।”

बता दें कि, संजय शिरसाट का बयान तब आया है, जब शनिवार को प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे समूह के विधायकों को ‘देशद्रोही’ करार दिया। शिरसाट ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी को किसी को ‘गद्दार’ कहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह खुद कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर क्या कहा?

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं। जिसने 50 बक्सों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी। संजय शिरसाट राजनीति और महिलाओं पर अपने विचारों में व्यापक बीमारी का एक आदर्श उदाहरण हैं। वह निश्चित रूप से अपनी टिप्पणियों के माध्यम से अपना अश्लील चरित्र प्रदर्शित करते हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बीजेपी ने उन्हें अपने साथ रखा है।”

शिरसाट के बयान पर आदित्य ठाकरे ने भी टिप्पणी की और कहा कि संजय शिरसाट जैसे लोगों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।

शिवसेना से पहले कांग्रेस में थीं प्रियंका

उल्लेखनीय है कि प्रियंका चतुर्वेदी 2019 में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई थीं। जहां वह राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं। वह अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में बहाली से नाखुश थीं। तब उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा था कि उन्हें लगता है कि वह सड़क के अंत तक पहुंच गई हैं और पार्टी में अब उनकी सेवाओं को महत्व नहीं दिया जाता है।


विडियों समाचार