विधायक मुकेश चौधरी ने लिया उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में प्राइमरी शिक्षा की तस्वीर को बदलने के लिए सभी विधायकों को एक-एक विद्यालय गोद लेने के निर्देश के अनुपालन में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने गांव मंडोरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद ले लिया है।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कामकाज संभालते ही प्रदेश सरकार प्राइमरी शिक्षा की तस्वीकर को बदलने में जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि स्कूल चलो अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधियों को भी विद्यालयों से जोड़ा जाए। प्रत्येक विधायक एक-एक विद्यालय को गोद जरूर लें। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश चौधरी ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांव मंडौरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद ले लिया है।
विधायक मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए वह नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में रूटिन के हिसाब से भ्रमण करते रहेंगे। विद्यालयों की समस्याओं को दूर कराने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। विधायक मुकेश चौधरी के मंडौरा स्थित विद्यालय को गोद लेने पर प्रधानाध्यापक मांगेराम आर्य, ग्राम प्रधान सुशील व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एक कार्यकुशल जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में उनका स्कूल भविष्य में निश्चित रूप से बुलंदियों को छूने का काम करेगा और पासपड़ोस के लोग भी अपने बच्चों को इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजेंगे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सरसावा ब्लाक अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने अपने ब्लाक में विद्यालय चुनने के लिए विधायक मुकेश चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार का यह कदम निश्चित रूप से भविष्य में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक सार्थक प्रयास साबित होगा।