विधायक ने पीडि़त परिवार को सौंपा सहायता राशि का चेक
- सहारनपुर में जंधेड़ी में सर्पदंश से मौत का शिकार हुए किशोर के परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपते विधायक।
नानौता। गंगोह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक चौ. कीरत सिंह ने नानौता विकास खंड के गांव जंधेड़ी डेरा गांव में सर्पदंश से 15 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में आज उनके परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से 4 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
गौरतलब है कि नानौता विकास खंड के गांव जंधेड़ी डेरा में चार दिन पूर्व 15 वर्षीय किशोर की सर्पदंश के कारण मौत हो गई थी। आज गंगोह विधायक चौ. कीरत सिंह ने रामपुर मनिहारान तहसील की एसडीएम संगीता राघव के साथ गांव जंधेड़ी डेरा पहुंचकर मृतक अरूण कुमार की माता श्रीमती पार्वती को राज्य आपदा मोचक निधि से 4 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान भाजपा नेता शीशपाल जंधेड़ा सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।