विधायक आशु मलिक ने तीन ब्लॉक में मांगा स्टेडियम
- सहारनपुर में याचिका समिति की बैठक में प्रतिभाग करते विधायक आशु मलिक।
सहारनपुर। सपा विधायक आशु मलिक ने विधान सभा की याचिका समिति की बैठक में विधान सभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम अकादमी निर्माण की मांग की गागालहेडी में एक स्पोर्ट्स कॉलेज तथा क्रिकेट अकादमी की स्थापना उन्होंने कहा कि क्षेत्र में न तो कोई स्टेडियम है और न ही कोई मिनी स्टेडियम, जिससे ग्रामीण और शहरी युवाओं को खेलों में आगे बढऩे का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने बताया कि विधायक आशू मलिक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि गागलहेड़ी क्षेत्र, जो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के मध्य बिंदु पर स्थित है, वहां स्पोर्ट्स कॉलेज और क्रिकेट एकेडमी की स्थापना से स्थानीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की तैयारी का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने पुवारका, मुजफ्फराबाद और बलियाखेड़ी ब्लॉकों में भी स्टेडियम अथवा मिनी स्टेडियम के निर्माण की आवश्यकता जताई है।
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों की ग्राम सभाओंकृपुवारका, गागलहेड़ी, चोरादेव, कैलाशपुर मुगलमाजरा, चन्दरौली, घानाखंडी, धतौली मुगल, बेहड़ा सन्दल सिंह, अलहेड़ी, नोजली, नन्हेड़ागाजी, कोटा और उमाहीकृने स्टेडियम निर्माण के लिए ग्राम समाज की भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति भी दे दी है। विधायक आशू मलिक ने कहा कि इसके बावजूद, संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किए जाने पर विधायक आशू मलिक ने नाराजगी जाहिर की है और याचिका समिति से अपील की है कि इन सभी स्थलों पर खेल अधोसंरचना के विकास हेतु समुचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, जिससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरणा और अवसर मिल सके।
