मिचेल स्टार्क की 11 साल बाद धमाकेदार T20 लीग में होगी वापसी, इस टीम में फिर हुए शामिल

मिचेल स्टार्क की 11 साल बाद धमाकेदार T20 लीग में होगी वापसी, इस टीम में फिर हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क करीब 11 साल बाद बिग बैश लीग यानी BBL) में वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने की पुष्टि की है। यह टूर्नामेंट 14 दिसंबर से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। एशेज सीरीज के बाद स्टार्क अपनी फिटनेस के अनुसार टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें, एशेज सीरीज 8 जनवरी तक खेली जाएगी।

स्टार्क को इस बार भी सिडनी सिक्सर्स ने सप्लीमेंटरी प्लेयर के रूप में साइन किया है। पिछले दो सीजन की तरह, वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में सीमित उपलब्धता में टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि,T20I से हाल ही में संन्यास के कारण उनके टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में खेलने की संभावना ज्यादा है। BBL के नियमों के अनुसार, हर टीम को दो सप्लीमेंटरी स्लॉट मिलते हैं, जिनमें वे ऐसे राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल कर सकते हैं जो पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहते।

मैदान पर उतरने के लिए बेताब स्टार्क

स्टार्क ने कहा कि वह BBL के 15वें सीजन में सिक्सर्स की नई मैजेंटा जर्सी पहनने के लिए उत्साहित हैं। पिछले एक दशक से वह क्लब से जुड़े रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस समर मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं। सिक्सर्स उनके दिल के करीब हैं और BBL के पहले सीजन और चैंपियंस लीग की सफलता की यादें आज भी ताजा हैं। उनका लक्ष्य है कि एक और ट्रॉफी हमारे फैंस को समर्पित कर सकूं।

2014 के बाद पहली बार खेलेंगे स्टार्क

मिचेल स्टार्क आखिरी बार 2014 सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेले थे। उन्होंने कुल 10 मैचों में 20 विकेट झटके थे। वे BBL के पहले सीजन (2011-12) में भी टीम का हिस्सा रहे थे, जिसमें सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा, स्टार्क 2012 चैंपियंस लीग के दौरान सिक्सर्स की जीत के हीरो रहे थे और उस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

सिक्सर्स की जनरल मैनेजर रेशेल हेन्स ने कहा कि मिचेल की नई और पुरानी गेंद से स्ट्राइक करने की क्षमता बेमिसाल है। हम उम्मीद करते हैं कि वह टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले कुछ सालों में भले उन्होंने नहीं खेला, लेकिन वे क्लब के बेहतरीन एंबेसडर रहे हैं और BBL के 15वें सीजन में उनका अनुभव मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मददगार साबित होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *