आत्महत्या करने जा रही महिला को मिशन शक्ति टीम ने बचाया

  • पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला करने जा रही थी खुदकुशी

देवबंद। पारिवारिक कलह से तंग आई महिला आत्महत्या करने के लिए घर से निकल गई। गनीमत रही इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने उसे बचा लिया। जिसे बाद में उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया।

साखन खुर्द गांव निवासी ओमपाल की पत्नी मोंटी बृहस्पतिवार की दोपहर घरेलू कलह से तंग आकर घर से निकल गई। वह नहर में कूदकर खुदकुशी करने के लिए जा रही थी। लेकिन इस दौरान ड्यूटी कर रही मिशन शक्ति टीम ने महिला को देखा और बचा लिया। टीम ने बामुश्किल उसे समझाया और अपने साथ ले गई। बाद में उसके परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। महिला और उसके ससुरालियों को समझाने के बाद महिला को उसके पति के साथ भेज दिया।


Leave a Reply