मिशन शक्ति फेज 5.0 पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

- सहारनपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सुरक्षा सम्बंधी पम्पलेट दिखाती महिलाएं।
सहारनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस के तहत ग्रामीण क्षेत्रों, वार्डों व स्कूल में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसी तहत महिलाओं और बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों पर जागरूक कार्यक्रम आयोजित सेल्फ डिफेंस के लिए जागरूक किया गया तथा छात्राओं को पर्सनल सेफ्टी के टिप्स प्रदान किए। कार्यक्रम में महिलओं खासकर छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, टॉल फ्री नंबर 112, 181, 1090, 1098, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।