सीएचसी नागल में मिशन शक्ति मेले का आयोजन

सीएचसी नागल में मिशन शक्ति मेले का आयोजन
  • मेले में की गई गर्भवती महिलाओं की जांच व बनाए गए गोल्डन कार्ड एक कुपोषित बच्चे के परिवार को दी गई गाय दान

नागल [24CN] : सोमवार को सीएचसी में आयोजित मिशन शक्ति मेले में मौजूद महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई, इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच व गोल्डन कार्ड बनाए गए।
मेले में महिलाओं नें हस्त कला द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, 25 गर्भवती महिलाओं की जांच तथा 10 महिलाओं के गोल्डन कार्ड बनाए गए तथा विकास खंड क्षेत्र के दो अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा गया, इस दौरान एक पोषित बच्चे को पोषण हेतु एक गाय दान दी गई। प्रभारी अधीक्षक डॉ. विकास पाल नें बताया कि गाय के पालन हेतु संबंधित परिवार को 9 सौ रुपए की धनराशि भी दी जाएगी।
इससे पूर्व मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी नें फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल पुंडीर, पपिन चौधरी, सत्येंद्र वैदिक, मंसूर अहमद, आरएस सेंगर, बाल विकास परियोजना अधिकारी अलका त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा, आशाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा समूहों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे