शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मिशन नारी शक्ति तथा चौरा-चौरी शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 30.10.2021 में कुॅवर शेखर विजेन्द्र मेडिकल काॅलेज ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक सांईसेज के सौजन्य से दो कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें एक कार्यक्रम ‘मिशन नारी शक्ति‘ तथा एक कार्यक्रम चौरा-चौरी शताब्दी समारोह सम्पादित किया गया।
कार्यक्रम ‘मिशन नारी शक्ति‘ के तत्वाधान से महिलाओं के लिए एक योग शिविर लगाया गया। जिसका आरम्भ कुॅवर शेखर विजेन्द्र मेडिकल काॅलेज ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक सांईसेज के प्रिंसीपल डाॅ0 कपिल मोहन के अभिभाषण से हुआ। उन्होनें ‘मिशन शक्ति और योग से स्वस्थ लाभ के बारें में जानकारी दी और साथ ही साथ उन्होनें बताया कि ‘मिशन शक्ति अभियाान‘ महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वलंबन जब एक साथ जुडेगा तो नारी सशक्तिकरण का लक्ष्य स्वतः ही प्राप्त हो जाएगा। तथा कार्यक्रम ‘चौरा-चौरी‘ शताब्दी समारोह के तत्वाधान में विद्यार्थियों को देशभक्ति के विषय पर एक डाक्युमेंट्री फिल्म दिखायी गयी। फिल्म के समापन के पश्चात प्रिंसीपल डाॅ0 कपिल मोहन ने चैरा-चोरी शताब्दी समारोह के तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर काॅलेज के शिक्षकगण डाॅ0 ज्योति, डाॅ0 मेघा, डाॅ0 गौरव, अस्सिटेंट प्रोफेसर प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह और कुलसचिव डाॅ0 महीपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए काॅलेज के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
