नायमा मिस फेयरवेल और सादिका बनी मिस ब्रिलिएंट

- एनजीपीएस में हुई फेयरवेल पार्टी में जूनियर ने सीनियर छात्राओं को विदाई
देवबंद [24CN] : नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कक्षा १२ की छात्राओं को विदाई दी। छात्रा नायमा मिस फेयरवेल चुनी गईं।्र
रविवार को स्कूल परिसर में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने फीता काटकर किया। अतिथियों समाजसेवी सेठ कुलदीप कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य शमीम मुर्तजा फारूकी और पूर्व प्रधानाचार्य संतरपाल सिंह ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और भविष्य में लगन व मेहनत के साथ लक्ष्य की प्राप्ति करने का आह्वान किया। स्कूल के डायरेक्टर डा. इकरामुल हक ने छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के अहम टिप्स देने के साथ ही केरियर चुनने को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
डा. नवाज देवबंदी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्राओं ने क्विज, बिंदी गेम, बलून रेस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कक्षा १२ की छात्राओं को विभिन्न टाइटल्स से नवाजा गया। सादिका मिस ब्रिलियंट, सुहाना मिस गॉर्जियस, कोकब मिस ओबिडिएंट और शुमायला को मिस पंक्चुअल का टाइटल मिला। प्रधानाचार्या फौजिया खान, अब्दुल्ला नवाज खान समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।