मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कियाः मोहतमिम

- छह दिन पूर्व दिए बयान पर दारुल उलूम के मोहतमिम का स्पष्टीकरण
- बोलेः हम एकता और भाईचारे के पक्षधर हैं
देवबंद [24CN] : इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने 15 अप्रैल को दिए अपने बयान को गलत रुप में पेश करने का आरोप लगाया है। कहा कि उन्होंने अपने बयान में आत्मरक्षा के लिए हिम्मत और ताकत दिखाने की बात कही। साथ ही अमन, शांति, एकता और भाईचारे का संदेश दिया था। जिसे दूसरे ही रुप में पेश किया गया।
बुधवार को मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि 15 अप्रैल को जुमा की नमाज में हुए बयान में देश के वर्तमान में बिगडते हालात पर रोशनी डालते हुए मुस्लिम समाज से इस्लामी तालीम के अनुसार सीधे रास्ते पर चलने का आह्वान किया था। इसमें पडोसियों और सभी देशवासियों के साथ भाईचारा और शांति का माहौल बनाते हुए अच्छा बर्ताव करने की अपील भी की गई थी। जिसका उद्देश्य यह था कि देश में जो नफरत का जहर घोला जा रहा है उसका तोड़ पैदा किया जा सके। इसी में आत्मरक्षा को लेकर कुछ बातें कही गई थीं। लेकिन कुछ हिस्से को कांट छांट कर पूरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। ताकि गलत फहमियां पैदा की जा सकें। मौलाना नोमानी ने कहा कि हमने हमेशा देश में कानून व्यवस्था को बढ़ावा देने और भाईचारे को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।