मिर्जापुर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, पांच आरोपी पकड़े

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबाचे गए शातिर वाहन चोर।
मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को दबोचकर चौधरी स्टोन क्रेशर के पास हुई लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया एक्टीवा बरामद कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोतिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार व उपनिरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सिंचाई विभाग के खंडित गेस्ट हाऊस के पास से पांच शातिर बदमाशों प्रवीण पुत्र लालसिंह निवासी गांव जाटोवाला थाना मिर्जापुर, अमन पुत्र रतन निवासी मौहल्ला सुजातपुरा कस्बा व थाना नकुड़ सहारनपुर हाल निवासी गांव बटली उर्फ भटोली थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा, लखविंद्र उर्फ लक्खी पुत्र धर्मपाल निवासी शांति कालोनी थाना सदर जनपद यमुनानगर, कर्ण पुत्र प्रवीण निवासी गांव बटली थाना सदर जनपद यमुनानगर, शाहिल उर्फ शिवा पुत्र मोहनलाल निवासी जड़ौदी जगाधरी थाना सदर यमुनानगर को लूटी की एक्टीवा संख्या यूपी-11वीडब्ल्यू-4846 के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अजय श्रोतिया ने बताया कि दबोचा गया आरोपी लखविंद्र उर्फ लक्खी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ यमुनानगर में पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।