देवबंद के गांव मिरगपुर ने बढाया क्षेत्र का गौरव

देवबंद के गांव मिरगपुर ने बढाया क्षेत्र का गौरव
  •  क्षेत्र के नशा मुक्त गांव की पदवी ग्रहण कर चुके मिरगपुर के नाम अब एक और सम्मान जुड़ गया है। इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में गांव का नाम दर्ज होने के बाद अब मिरगपुर को लखनऊ में भी सम्मान मिला है। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है।

देवबंद [24CN] : नवंबर माह में बाबा फकीरादास की तपोस्थली मिरगपुर गांव का नाम नशामुक्त गांव के रूप में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। एतिहासिक और धार्मिक नगरी देवबंद से आठ किलोमीटर दूर स्थित मिरगपुर गांव की यह खासियत है कि यहां के लोग मांस, मदिरा, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू से दूर हैं। यहां तक कि प्याज और लहसुन का सेवन भी नहीं करते हैं। इस गांव को शासन प्रशासन ने नशामुक्त गांव होने का प्रमाण भी दिया हुआ है। इसके अलावा गांव को दर्जनों सम्मान मिल चुके है। इसी कड़ी में लखनऊ में नशा मुक्त समाज, अभियान कौशल के तहत हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित एवं काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गांव से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को सम्मान पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मिरगपुर निवासी मनोज पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में उनके साथ बाबा फकीरादास सेवा समिति के सदस्य अंकुर पंवार, रवि पंवार, अमित पंवार, प्रभात पंवार, आशु चैधरी, सुमित पंवार, नितेश पंवार, विशाल पंवार, शुभम पंवार शामिल थे।


विडियों समाचार