नाबालिग युवती वाराणसी में मिली
- पीडिता की माॅ ने तीन व्यक्तियों पर अगवा करने व दुराचार करने का लगाया आरोप
- कोतवाली में तीनो आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
देवबंद [24CN]: नगर की एक महिला ने एक युवक और उसके दो साथियों पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली में दी तहरीर में पीडिता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर के गांव निराना निवासी आरोपी युवक देवबंद के सराएपीरजादगान निवासी अपने मामा सहित दो लोगों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री को बीती नौ मई को बहला-फुसला कर ले गया था। पीड़िता ने बताया इस दौरान वह उसे तलाश करते रहे और बीती 11 मई को बनारस के चाइल्ड हैल्पलाइन से उसके पास फोन आया कि उनकी पुत्री उनके पास है।
पीडिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उसका पति बेटी को लेने पहुंचा तो बेटी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बिना मर्जी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि देवबंद पहुंचने पर उसके पति ने पंचायत की तो आरोपी ने उसकी पुत्री से विवाह करने से इंकार कर दिया। अब कार्रवाई न करने की धमकी दे रहा है। पीडिता ने पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।