संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूली नाबालिग, मौत
गागलहेड़ी [24CN]। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत गांव अब्दुल्लापुर में बीती रात्रि एक नाबालिग युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत गांव अब्दुल्लापुर की रामा बस्ती में बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय युवती सोनम पुत्री सरदार सिंह ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मृतका सोनम के शव को फांसी के फंदे से उतारकर उसका पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।