आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद के पीजी छात्रों को सर्जरी करने की अनुमति देने के आदेश को लेकर जारी किया स्पष्टीकरण
नई दिल्ली । आयुष मंत्रालय ने पिछले दिनों सरकारी अधिसूचना के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इसने आयुर्वेद के स्नातकोत्तर (PG) छात्रों को आर्थोपेडिक, नेत्र विज्ञान, ईएनटी और दंत चिकित्सा के साथ सामान्य सर्जरी का अभ्यास करने की अनुमति दी है। आयुष मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि आयुष मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि उपरोक्त अधिसूचना की प्रकृति और उद्देश्य के बारे में कुछ मीडिया प्लेटफार्मों में कुछ गलत और आधे-अधूरे तरीके से व्याख्या किए गए संस्करण सामने आए हैं।
आयुष मंत्रालय ने आशंकाओं का दिया जवाब
अधिसूचना में कहा गया है कि इस तरह की गलत व्याख्याओं से उत्पन्न होने वाली आशंकाओं को दूर करने के लिए मंत्रालय अब स्पष्टीकरण जारी कर रहा है, जो इस मामले में उठाए गए सवालों का जवाब दे रहा है। आयुष मंत्रालय ने कहा कि पहले की अधिसूचना को स्पष्ट करने और उसकी परिभाषा को जोड़कर आयुर्वेद की स्नातकोत्तर शिक्षा के नियमों के कुछ प्रावधानों को कारगर बनाने के लिए जारी किया गया था। इसने स्पष्ट किया कि अधिसूचना आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षा की शल्य और शलाक्य धाराओं से संबंधित थी।