श्री त्रिपुर माॅ बाला सुन्दरी देवी मेले में निरीक्षण को अचानक पहुंचे राज्यमंत्र कुंवर ब्रिजेश सिंह
- पालिका कर्मचारीयों के उपस्थित न होने पर हुआ पारा हाई, जमकर ली क्लास
देवबंद: उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह ने बुधवार को अचानक श्री त्रिपुर माॅ बाला सुन्दरी देवी मेले में पहुंच कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेला में नगरपालिका के अधिकारीयों और कर्मचारीयों के उपस्थित न होने पर राज्यमंत्री ने उनकी जमकर क्लास ली और मेला व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के सम्बन्ध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बुधवार की दोपहर अचानक राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह मेला परिसर पहुंचे जहंा उन्होने मेला परिसर का जायजा लिया। इस दौरान मेले में पाई गई खामियों और वहंा नगर पालिका अधिकारीयों व कर्मचारीयों के मौजूद न होने पर राज्यमंत्री का पारा चढ गया और उन्होने सभी को तत्काल तलब करते हुए क्लास ली। मंत्री जी के अचानक मेले में पहुंचने की सूचना पर एसी में आराम कर रहे नगरपालिका कर्मचारियों में हडकंप मच गया। इस दौरान राज्यमंत्री ने मंदिर परिसर के आस पास सफाई व्यस्था को बेहतर बनाने के साथ साथ मेट और हवा के लिए पंखों व पीने के पानी की 24 घंटे व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने मेला कोतवाली पहुंचकर वहंा मौजूद पुलिस कर्मियों से उनके रखने खाने की व्यवस्था की जानकारी लेते हुऐ पुलिस कर्मीयों के भोजन व जलपान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगरपालिका को सौंपी।
