राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया आयुषमान कार्ड शिविर का उद्घाटन
देवबंद: गरीब लोगों के स्वास्थ्य और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयुष्मान कार्ड शिविर का उद्घाटन राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया। गांव जडोदा जट मे अभियान चलाकर गांव में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शिविर का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण को ढेरों योजनाएं चला रखी है। बताया कि आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा है। राज्य मंत्री ने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति का गंभीर बीमारियों में पैसा ना होने पर इलाज नहीं हो पाता था लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबों की इस पीड़ा को समझा और आयुष्मान योजना को शुरू किया ।इस योजना के अंतर्गत बहुत बड़ी संख्या में गरीब और असहाय लोग गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज करा कर स्वस्थ हो रहे हैं । उन्होंने ग्राम प्रधान भोपाल सिंह और आशाओं द्वारा गांव में चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
इस मौके पर बीडीओ आजम अली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, प्रमोद रणखंडी, ग्राम सचिव बेगपाल, ग्राम रोजगार सेवक घनश्याम सिंह राणा, पंचायत सहायक श्रवण कश्यप, अंकुर उपाध्याय, आदित्य कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, सागर, राहुल आदि मौजूद रहे।
