राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने किया यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले का शुभारंभ

- सहारनपुर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारम्भ करते राज्यमंत्री।
सहारनपुर। राज्यमंत्री (संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास) जसवंत सैनी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों में इस देश की मिट्टी की खुशबू और हमारे नौजवानों का परिश्रम झलकता है। जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग और प्रचार करेंगे तो भारत आत्मनिर्भर से विकसित भारत की ओर बढ़ेगा।
राज्यमंत्री (संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास) जसवंत सैनी ने आज कम्पनी बाग परिसर में आयोजित यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया, स्थानीय उत्पादों की सराहना की और खरीददारी कर हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि श्री सैनी ने इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को टूल किट वितरित की, जिसमें वाशिंग मशीन, प्रेस, ब्रश, टेबल आदि सामग्री सम्मिलित थी।
राज्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों में इस देश की मिट्टी की खुशबू और हमारे नौजवानों का परिश्रम झलकता है। जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग और प्रचार करेंगे तो भारत आत्मनिर्भर से विकसित भारत की ओर बढ़ेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि 09 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वदेशी मेले में अवश्य भाग लें और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर कारीगरों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू किया गया स्वदेशी आंदोलन आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के रूप में पुनर्जीवित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और लोकल से ग्लोबल के मंत्र के अनुरूप आज देश के उद्योगपति वैश्विक बाजार में पहचान बना रहे हैं। मेले में एमएसएमई विभाग, ओडीओपी, सीएम युवा, पीएमईजीपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसी योजनाओं से जुड़े आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, यूपीनेडा एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। मेले का उद्देश्य दीपावली पर्व के अवसर पर स्थानीय स्तर पर बने हस्तशिल्प, काष्ठ कला, हौजरी तथा अन्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और कारीगरों को आर्थिक अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चैधरी, महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, देवेंद्र निम, मुकेश चैधरी, पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, पूर्व विधायक नरेश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।