राज्यमंत्री ने किया 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश-2025 का उद्घाटन
- सहारनपुर में कुराश प्रतियोगिता के दौरान जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।
सहारनपुर। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश 2025 का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह एवं नगर विशायक राजीव गुम्बर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोनिवि राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने खिलाडिय़ों को खेल की भावना के साथ मैदान में उतरने का संदेश देते हुए कहा कि हमारी भावनाएं प्रतिद्वंदी को खिलाड़ी की भावना से पराजित करने की होनी चाहिए, दुश्मन की भावना से नहीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और भविष्य में एक अच्छा खिलाड़ी बनकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, वैदिक मंगलाचरण एवं गणेश वंदना से की गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहस्रांशु कुमार सुमन ने मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का अंग वस्त्र, बाल वृक्ष एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक ने नगर विधायक राजीव कुमार गुम्बर, टीका के प्रेसिडेंट रवि कपूर एवं जनरल सेक्रेटरी विक्रांत कुमार का बाल वृक्ष एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा कुराश से संबंधित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए पत्रिका तक्षण का विमोचन भी किया। इस दौरान श्री हिंदू कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर, शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, कराकुलम नाट्य अकादमी, डांस प्वाइन्ट तथा सरस्वती सदन सबदलपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में कुल 18 राज्यों से आए हुए 677 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के समक्ष दो मैच से खेल का आगाज किया गया जिसमें 25 कि.ग्रा. वर्ग में (अंडर-14 पुरूष) तनिश सोनी (विद्या भारती) और एकम सिंह (जम्मू-कश्मीर) के बीच फाइट हुई जिसमें तनिश सोनी विजयी रहे। 24 किग्रा वर्ग में ( अंडर-14 महिला) कोनेपल्ली कैथराना आन्ध्र प्रदेश और पलक दिल्ली के बीच फाइट हुई जिसमें कोनेपल्ली कैथराना विजयी हुई।
