राज्यमंत्री ने त्रिवेणी का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण महाअभियान का किया शुभारम्भ

राज्यमंत्री ने त्रिवेणी का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण महाअभियान का किया शुभारम्भ

प्रत्येक व्यक्ति माँ को समर्पित करते हुए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल अपनी माँ की तरह करे- ब्रजेश सिंह

वृक्षारोपण के साथ-साथ संरक्षण भी जरूरी – महापौर

बच्चे स्वयं पौधे रोपित कर अन्यों को भी करें जागरूक – राजीव गुंबर

नोडल अधिकारी श्री रामकेवल एवं जिलाधिकारी ने रूद्राक्ष का पौधा किया रोपित

बिना पेड-पौधों के जीवन की कल्पना असंभव- नोडल अधिकारी

वृक्षारोपण अभियान से जुडना सौभाग्य, हरियाली देखकर होती है खुशी- जिलाधिकारी

सहारनपुर। माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रजेश सिंह द्वारा एक पेड माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, राधा विहार कालोनी नुमाईश कैम्प में त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारम्भ किया गया।

मा0 राज्य मंत्री, महापौर, विधायक सदर, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, महानगर अध्यक्ष भाजपा, नगर आयुक्त एवं डीएफओ द्वारा सहजन भण्डारा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी तथा छात्र-छात्राओं को सहजन के पौधों का वितरण किया गया।

श्री ब्रजेश सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम का आवाहन एवं माननीय मुख्मयंत्री जी द्वारा प्रदेश को हरा-भरा करने के संकल्प को पूरा करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा रोपित कर उसकी सुरक्षा करे। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान सर्वाेच्च रखा गया है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति माँ को समर्पित करते हुए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभाल अपनी माँ की तरह करे। उन्होने कहा कि कोई भी अभियान जन सहभागिता के बिना संभव नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने बेहतर भविष्य के साथ ही पशु-पक्षियों के जीवन के लिए पौधारोपण जरूर करें। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों पर प्रत्येक जनप्रतिनिधि ने अपनी निधि का 01 प्रतिशत वन विभाग को देने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि पौधे रोपित करने के साथ ही अधिकतम संख्या में उन्हें संरक्षित करने का कार्य भी करें।

महापौर डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कहा कि पौराणिक, आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व है। वृक्ष लगाने के साथ-साथ जरूरी है कि उसे संरक्षित भी किया जाए। उन्होने छात्रों से कहा कि पौधों की सेवा ऐसे करें जैसे अपनी माँ की करते है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बच्चों के ऊपर ही 2047 के विकसित भारत का सपना देखा है।

विधायक सदर श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 37 करोड़ पौधे रोपित किए जा रहे है। जिसका उद्देश्य आने वाली पीढियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण प्रदान कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। उन्होने कहा कि माता-पिता की तरह पेड़ों का भी ख्याल रखें। उन्होने आम जनमानस के साथ ही उपस्थित बच्चों से आवाहन किया कि सभी लोग अपने घर के प्रांगण में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करंे।

सचिव राजस्व विभाग एवं जनपद में वृक्षारोपण हेतु सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री रामकेवल ने रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया और कहा कि धरती को जीव-जंतुओं के रहने योग्य बनाए रखने के लिए पेड-पौधों का होना अत्यन्त आवश्यक है। बिना पेड पौधों के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती और इसकी महत्ता कोविड काल के दौरान देखी गयी है। मानव जीवन में पेडों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। पेड-पौधे हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने पौधारोपण महाअभियान के तहत रूद्राक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने मौलश्री का पौधा रोपित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद सहारनपुर में सभी विभागों द्वारा 4494400 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष इस कार्यक्रम से जुडता हे। जनपद की जनसंख्या के अनुसार लक्ष्य रखा गया है जिससे प्रत्येक व्यक्ति के अनुसार कम से कम एक पौधा रोपित हो। उन्होने कहा कि निरंतर पौधारोपण से जनपद में 04 प्रतिशत हरियाली क्षेत्र बढा है। वर्तमान में बढ रहे ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण की समस्या पेड़ों के माध्यम से ही रोका जा सकता है। उन्होने जनपदवासियों सहित बच्चों से अपील की कि इस अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लें।
डी

एफओ श्री शुभम सिंह ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्मृति चिन्ह के रूप में गणेश जी की प्रतिमा एवं पौधे भेंट किए। उन्होने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जनपद में लक्ष्य से अधिक पौधारोपण हुआ है।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *