राज्यमंत्री ने आईटीआई के विद्यार्थियों को किए टैबलेट वितरित

- सहारनपुर में कमालपुर स्थित आईटीआई में टैबलेट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित राज्यमंत्री।
मुजफ्फराबाद। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की मूल भावना का अनुसरण करते हुए युवा वर्ग के विकास के लिए कृतसंकल्प है।
इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को जाति, पंथ व वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर विकास से जोडऩे का काम किया जा रहा है। राज्यमंत्री जसवंत सैनी आज मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव कमालपुर स्थित ठा. चंद्रपाल सिंह आईटीआई में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आईटीआई प्रबंधन से सभी पात्र छात्रों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया।
संस्थान के अध्यक्ष ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि ठा. चंद्रपाल सिंह मैमोरियल एजुकेशन व चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आईटीआई में परम्परागत ट्रेड्स के साथ-साथ अपरम्परागत ट्रेड्स का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मान्यता है कि छात्र संख्या भले ही कम हो, परंतु प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इसलिए संस्थान का लक्ष्य छात्रों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक शिक्षा से प्रशिक्षित व दीक्षित करना है।
इस दौरान प्रधानाचार्य संदीप सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान ऋषभ देव सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, गौरव चौधरी, सागर दत्त, अश्विनी शर्मा, शेरसिंह, प्रदीप ठाकुर, सुनील राणा, महंत मदनदास, राजकुमार शर्मा, योगेश, शिवम जोगी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।