राज्य मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को चैक व गैस सिलेण्डर किए वितरित

- सहारनपुर में लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चैक व सिलेण्डर प्रदान करते राज्य मंत्री व विधायक
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1890 करोड की धनराशि प्रदेश के 1.86 करोड पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी के रूप में वितरित की, जबकि सहारनपुर में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 111 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चेक एवं गैस सिलेण्डर प्रदान किये।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल देना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश की जनता के लिए होली का तोहफा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब और पात्र को निःशुल्क राशन वितरण, आवास, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 05 लाख रूपये तक का इलाज और उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किये है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर के प्रयोग से धुंए से होने वाली आंख और सांस की बीमारियों से बचा जा सकता है। पारदर्शी व्यवस्था के तहत आज डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी का पैसा सीधा लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत गरीब और वंचितों को दिये गए निःशुल्क सिलेण्डर घर की आवश्यकता पूरी होने के साथ उन्हें बीमारियों से भी बचाकर सुरक्षा प्रदान करेगा। विधायक नकुड़ प्रतिनिधि विकेश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि ऐसे एसीटीसी लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे वही योजना हेतु पात्र होंगे। इसलिए जिन लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वह लिंक करा लें। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में 02 लाख 58 हजार लाभार्थियों को उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाना है। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मानवीर सिंह पुंडीर, महामंत्री योग चुघ, इंडियन ऑयल के मैनेजर गौरव कुमार, गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों सहित लाभार्थी उपस्थित र