राज्यमंत्री व विधायक को पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

राज्यमंत्री व विधायक को पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
  • सहारनपुर के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी को सम्मानित करते विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के आयुष व खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी व गंगोह विधायक कीरत सिंह का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के बैनर तले जनपद में धीमान समाज द्वारा विशाल होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। उसी कड़ी में आज विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद धीमान, जिलाध्यक्ष लीलाधर धीमान व भाजपा के पूर्व जिला मंत्री बोधराम धीमान के नेतृत्व में बाजोरिया रोड स्थित उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी के आवास पर पहुंचकर डा. धर्मसिंह सैनी व गंगोह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कीरत सिंह को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की भावना के अनुरूप सर्वसमाज के कल्याण की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा धीमान समाज राष्ट्रवादी समाज है जो हमेशा देशहित में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में धीमान समाज को पूरा मान-सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा।

भाजपा विधायक कीरत सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा धीमान समाज के मान-सम्मान को आंच नहीं आने दी जाएगी तथा विश्वकर्मा धीमान समाज का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान रमेश धीमान नवीन नगर, घसीटूराम धीमान पठेड़, जिला महासचिव संदीप विश्वकर्मा, मा. नकलीराम धीमान, डा. राजेश धीमान, मोहनलाल धीमान, मांगेराम आर्य, मा. कोमल सिंह धीमान, चिलकाना मंडल अध्यक्ष ओमपाल धीमान, सतीश धीमान, मा. श्यामलाल धीमान सरसावा, डा. चंद्रभान धीमान पिलखनी, राजेंद्र धीमान आभा, डा. मुकेश धीमान आदि भारी संख्या में महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार