मध्य प्रदेश उपचुनाव में हार गए मोहन यादव सरकार के मंत्री, कांग्रेस ने कहा- सभी बाधाओं को पार कर मिली जीत

मध्य प्रदेश उपचुनाव में हार गए मोहन यादव सरकार के मंत्री, कांग्रेस ने कहा- सभी बाधाओं को पार कर मिली जीत

मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​की जीत हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत को 7,364 मतों के अंतर से हरा दिया।

6 बार कांग्रेस से दर्ज कर चुके हैं जीत

रामनिवास रावत ने साल 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन फिर वह भाजपा में शामिल हो गये थे। इसके बाद उन्हें मोहन यादव सरकार में वन मंत्री बना दिया गया। रावत ने 1990, 1993, 2003, 2008, 2013 और 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में श्योपुर जिले के विजयपुर सीट से जीत हासिल की थी।

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए 50 करोड़ रुपये बांटने के बाद भी भाजपा विजयपुर हार गई। पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विजयपुर की जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने हर तरह की यातनाएं झेलीं। उन्होंने पुलिस की लाठीचार्ज और मुकदमे झेले फिर भी वे डटे रहे।’

पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ताओं का काम किया – कांग्रेस

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों सहित पूरी व्यवस्था के साथ-साथ भाजपा समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया कांग्रेस के खिलाफ थे। पटवारी ने कहा, ‘पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ताओं का काम किया। कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, निर्दोष लोगों को बिना किसी कारण के जेल भेजा गया। मतदाताओं को लुभाने के लिए 50 करोड़ रुपए से अधिक बांटे गए, जिसके बाद भी शेर की तरह डटे कार्यकर्ताओं ने यह जीत कांग्रेस की झोली में डाल दी।’

कांग्रेस नेता ने जीतू पटवारी ने कहा कि यह बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। विजयपुर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और मिठाई बाांटकर जीत का जश्न मनाया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *