प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

सहारनपुर। माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसके तद्उपरान्त केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गयी भारी कटौतियों के संबंध में बचत उत्सव पर मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद कर प्रेस वार्ता की गयी।

श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ उनकी जीवितता बनाए रखने के निरंतर प्रयास किए जाएं। साथ ही इसका क्रॉस वैरीफिकेशन भी करवाया जाए। डीएफओ द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद में आठ वर्षों में 04 प्रतिशत वन क्षेत्र बढा है। पशु टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि ग्राम सचिवालय के बाहर पशु चिकित्सकों का नाम, मोबाइल नम्बर व पशु एम्बुलेंस बुलाने हेतु टोलफ्री नम्बर 1962 अंकित कर दीवार में पेंट कराया जाए। उर्वरक की उपलब्धता बनाए रखी जाए।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा किया जाए। उन्हांेने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उनकी विधानसभाओं में निर्माणाधीन एवं शुरू होने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध कराई जाए। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढाने हेतु अभिभावकों को दी जा रही सुविधाएं बताई जाएं तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित अध्यापकों की परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही विद्यालयों में आईसीटी लैब बनाई जा रही है। परिषदीय विद्यालयांे में नामांकन बढाने हेतु स्थानीय स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामप्रधानांे को इस संबंध में कार्य करना चाहिए।

कोलोनाइजर के साथ बैठक कर उन्हें नियमानुसार कालोनियां काटने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सरकार द्वारा नियमों को सरलीकृत किया गया है। सहारनपुर डवलपमेंट अथोरिटी एक ऐसी व्यवस्था का नवाचार कर उदाहरण पेश करे जिससे नियमानुसार कालोनी बनाने वाले प्रोत्साहित होने के साथ ही आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर एक बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए अभियान चलाकर जनपद को अतिक्रमण मुक्त कराएं। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाए। संबंधित चौंकी इंचार्ज सुनिश्चित कराए कि नगर निगम द्वारा हटाए गया अतिक्रमण दोबारा न हो। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए तोडी गयी सडकों को यथाशीघ्र पुनर्स्थिति में लाएं। क्षय रोग उन्मूलन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये रोगियों की निरंतर समीक्षा कर फीडबैक लिया जाए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिए कि साइबर अपराध पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए। होटल संचालकों से वार्ता कर सुनिश्चित कराया जाए कि किसी संदिग्ध व्यक्ति को बिना पूर्ण जानकारी के होटल में ठहरने न दे। उन्होने कहा कि सहारनपुर एक सीमान्त जनपद है ऐसी स्थिति में बेहतर व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्कता आवश्यक है।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने प्रभारी मंत्री को आशवस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री जी द्वारा नगर पालिका सरसावा मार्किट के व्यापारियों के साथ जीएसटी की दरों में बचत उत्सव के फायदे बताते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आमजनों को इससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री शीतल विश्नोई सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।