प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से किया जाए पूरा

कॉलेज एवं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत चलाया जाए अभियान, प्रदेश में बनें रोल मॉडल – प्रभारी मंत्री

सहारनपुर। माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योनजा के अन्तर्गत आवास आवंटन में जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का लाभ उठाते हुए उनसे सुझाव लिए जाएं। संबंधित जनप्रतिनिधि को विधानसभावार सूची उपलब्ध करवाई जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवशेष विद्यालयों में कार्य करवाने के लिए भी संबंधित अधिकारी विधानसभा के विधायकगणों को विद्यालयों की सूची देकर अनुरोध के साथ अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विद्यालय का निर्माण कार्य प्राथमिकता से किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने उद्योग बंधुओं को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के संबंध में जानकारी देने तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश दिए। फार्मर रजिस्ट्री महत्वपूर्ण अभियान है इस पर संबंधित अधिकारी कार्यों को सजगता से करना सुनिश्चित करें। शासन में लम्बित कार्यों को यथाशीघ्र करवाने के लिए संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। यातायात पुलिस यातायात संबंधी जागरूकता को बढाए। स्कूली बच्चों को यातायात नियमों से जागरूक करने के दृष्टिगत अभियान चलाया जाए। इस अभियान में पुलिस जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। प्रत्येक कॉलेज एवं स्कूलों में यातायात नियमों का न केवल पालन किया जाए बल्कि बेहतर तरीके से इसके फायदों को भी बताया जाए। यह अभियान शिक्षा केन्द्रों से चलाया जाए। इसमें रणनीति बनाकर प्रदेश स्तर पर उदाहरण पेश किया जाए। आईसीसीसी का बेहतर उपयोग करते हुए यातायात नियमों को तोडने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि कोलोनाइजरों को नियमानुसार कालोनियां काटने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सरकार द्वारा नियमों को सरलीकृत किया गया है। सहारनपुर डवलपमेंट अथोरिटी एक ऐसी व्यवस्था का नवाचार कर उदाहरण पेश करे जिससे नियमानुसार कालोनी बनाने वाले प्रोत्साहित होने के साथ ही आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा किया जाए। उन्होने नगर निगम को निर्देश दिए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता एवं हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जाए। इस कार्य को भी एक अभियान के रूप में लिया जाए। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
नगर निगम को निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि बकाएदारों की सूची बनाई जाए और उच्च स्तर से कार्रवाई करना शुरू किया जाए। बिना नम्बर प्लेट के डम्पर चलने पर उन्होने सख्त नाराजगी व्यक्त की। एआरटीओ को निर्देश दिए कि बिना नम्बर के डम्पर मिलने पर यातायात विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल का पालन करें।

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने प्रभारी मंत्री को विकास कार्यों एवं जनपद में किये गये बेहतर कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने आशवस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।

इस अवसर पर महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री शीतल विश्नोई सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply