shobhit University Gangoh
 

कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग और जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही कल जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे

सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग और जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही आज सांय 6ः50 बजे कार द्वारा सहारनपुर पहुंचेंगे। 07ः30 बजे कृषि मंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। 19 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे गांधी पार्क में सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 10.30 बजे गांधी पार्क में सरकार की 4 वर्ष के पूर्ण होने पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 11.00 बजें जनमंच सभागार में सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास पुस्तिका का विमोचन व विकास संबंधित अन्य राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 12ः00 बजे मंत्री जी का उद्बोधन कार्यक्रम होगा। 12ः30 बजे अपरान्ह मंत्री जी विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं उपकरणों का वितरण करेंगे। अपरान्ह 02ः15 वी0आई0पी0 कार द्वारा देहरादून ऐयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे

Jamia Tibbia