मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन

- सहारनपुर में आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास करती कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य।
सहारनपुर [24CN]। कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा नवनिर्मित आँगनबाड़ी केंद्र प्रथम व द्वितीय का शिलान्यास करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार व आईटीसी के शाखा प्रबंधक हर्षित देसाई ने बुके व मोमेंटों देकर मंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री ने आँगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की ब 6 माह के बच्चों का अन्न प्राशन कराया तथा उनको आशीर्वाद दिया गया कि इसी प्रकार बच्चों और स्वयं का ध्यान गर्भवती माताएं रखें अपने बच्चों को ऊपरी आहार 6 माह के बाद अवश्य दें।
कार्यक्रम में छोटी बच्ची अलीशा ने कविता सुनाकर सबका मन मोहा। इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं श्रीमती सविता और सीमा की गोद भराई की गई। तीन बच्चे दिव्या, सोनू और आरवी का अन्नप्राशन किया गया। तथा उनको आशीर्वाद दिया गया कि इसी प्रकार बच्चों और स्वयं का ध्यान गर्भवती माताएं रखें अपने बच्चों को ऊपरी आहार 6 माह के बाद अवश्य दें। कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकत्ताओं के साथ बच्चे भी शामिल हुये।
कार्यक्रम का संचालन वाँश इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार की टीम में बीरभान, रीता, आशा, पायल, प्रिया, संजीव, नितिन, शशिद, अवधेश द्वारा किया गया। प्रथम संस्था ने स्टॉल लगाकर कार्य का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात सर्किट हाउस सभागार में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा महिला कल्याण के विषय और आईसीडीएस विभाग के विषय तथा समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में स्टाफ की कमी है जिसके कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बच्चों के वजन वृद्धि मूल्यांकन के संबंध में पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग में जनपद वर्तमान समय में प्रथम स्थान पर है, लेकिन आधार फीडिंग में जनपद की स्थिति ठीक नहीं है। मंत्री महोदया ने विभाग के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि निष्ठा से और समयान्तर्गत कार्य करें अन्यथा की दशा में कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में नगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडे, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अनीता सोनकर, मुख्य सेविकायें श्रीमती संयोगिता यादव, श्रीमती पुष्पा रानी, श्रीमती शिमला चौधरी, श्रीमती रीता सैनी, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती मिथलेश, श्रीमती कुसुम देवी तथा श्रीमती कुसुम लता उपस्थित रहे।