खनन माफियाओ ने ओवर लोड टराली से कुचल कर महिला की हत्या की, टराली से कुचलने से एक व्यक्ति घायल
पिडित परिवार रात भर सरकारी मदद की की राह देखता रहा
नकुड 14 दिसंबर इंद्रेश। क्षेत्र मे खनन माफिया बेलगाम हो गये है। टाबर मंधोर रोड पर खनन माफियाओ ने एक महिला को खनन से भरी टराली से कुचलकर हत्या कर दी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनाभा भर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
घटना बीती रात की है। टाबर मंधोर रोड पर सरदार जगदीप उफ लाडी का फार्म हाउस है। रात मे वह अपने घर के सामने सडक पर पाईप डालकर खेत की सिंचायी कर रहा था। रात करीब एक बजे टाबर की ओर से आधा दर्जन ओवर लोड टरेक्टर टराली खनन निकल रहे थे। जगदीप ने उन्हे पाईप के उपर से टरेक्टर टराली उतारने से रोक दिया। उसने कहा कि पाईप के उपर से टरेक्टर टराली जाने से पाईप फट जायेगा। टरेक्टर टराली रोके जाने से गुस्साये खनन माफियाओ ने जगदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जगदीप ने बताया कि शोर सुनकर जगदीप की मां सुविंदर कौर व चाचा सरेंद्र सिंह भी बाहर आ गये। आरोप है कि तैश मे आकर खनन माफियाओ ने तीनो को खनन से भरे टरेक्टर टराली से कुचलने का प्रयास किया। जिससे 55 वर्षीय सुखविंदर कौर खनन से भरी टराली के नीचे आ गयी। टराली से कुचले जाने से सुखविंदर की मौके पर ही मौत हो गयी । इसके अलावा टरेक्टर का पहिया सुरेंद्र के पैर के उपर से निकल गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि खनन माफिया आधा दर्जन टरेक्टर टराली महिला के शव के उपर से उतार कर भगा ले गये। पिडित परिवार ने सरसावा थाने की शाहजंहापुर चैकी को आरोपी खनन माफियाओ को रोके जाने की गुहार लगायी। परंतु आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहंी सुनी। आरोपी पुलिस प्रशासन के तमाम दावो को ठेंगा दिखाकर फरार हो गये। पिडितो ने कोतवाली पुलिस को भी घटना की सूचना दी । आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने घंटो बाद उनकी सुध ली। पिडितो को न तो एंबुलेंस मिली न ही पीवीआर वैन ही घटना स्थल पर पहुची।
पिडित परिवार स् ंवय ही मृतका के शव व घायल सुरेंद्रसिंह को लेकर सीएचसी पहुचा। पुलिस ने सीएचसी पंहुचकर मृतका के शव का ंपचनामा भरने की औपचारिकता पूरी की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया । उधर पिडित परिवार का कहना है कि इस रास्ते से रात भर अवैध खनन का परिवहन होता है। उन्होंने कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को इसकी शिकायते की है। पंरतु किसी ने उनकी एक नही सुनी।
प्रदेश मे बंद है टराली से खनन का परिवहन
योगी सरकार ने प्रदेश भर मे खनन का टरेक्टर टराली से खनन के परिवहन पर रोक लगा रखी है। पंरतु इसके बावजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की मिलीभगत से नकुड के टाबर व रानीपुर आदि स्थानो से टरालियो से रात भर रेत के अवैध परिवहन होता है। प्रशासनिक अधिकारी महिने दो महिने मे एक आध टराली सीज करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेेते है।
ग्रामीणो का कहना है अवैध परिवहन मे लगे टरेक्टर टरालियो की चपेट मे आने से कई लोग अपंग हो ुुचुके है। पंरुत पुलिस अवैध कमाई करके पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आंख मुदंे हुए है।