खनन व सडक परिवहन अधिकारियो ने पुलिस के साथ मिलकर दस डंपर सीज किये

खनन व सडक परिवहन अधिकारियो ने पुलिस के साथ मिलकर दस डंपर सीज किये
फोटो डंपरो की जांच करते अधिकारी

बिना नंबर भी चल रहे थे अवैध खनन से भरे डंपर

नकुड 23 दिसंबर इंद्रेश। क्षेत्र मे अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन के तमाम दावो पर गाहे बगाहे खनन माफिया पानी फेरते रहते हैं । सोमवार को सडक परिवहन विभाग को भी क्षेत्र मे ओवर लोड डंपर नजर आने लगे। विभागीय अधिकारियो ने सोमवार को पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियो के साथ मिलकर दस ओवरलोड डंपर सीज करने का दावा किया है।
खनन अधिकारी अभिलाष चैबे के मुताबिक सोमवार को सुबह पंाच बजे नकुड शाहजंहापुर रोड पर अवैध खनन से भरे डंपर रोके गये थे। इन डंपरो के पास को वैध कागज नहीं था। अधिकारियो ने दस डंपरो को सीज कर दिया । हालांकि सहायक परिवहन अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि डंपर ओवरलोड होने के कारण सीज किये गये थे। जबकि बताया जाता है कि कुछ डंपरो पर तो नंबर ही नंही थे । पंरतु शायद सहायक परिवहन अधिकारी को बिना नंबर के डंपर दिखायी ही नहीं दिये।

नकुड थाने के एसआई शिवम चैधरी , सरसावा थाने की व खनन व शाहजंहापुर चैकी से एसआई आकाशकुमार ने सडक परिवहन व खनन अधिकारियो व पुलिस बल के साथ काजीबांस मंे अवैध खनन से वाहनो को रोककर उनकी जांच की थी। बताया जाता है कि अधिकाशं डंपरो पर पंजिकरण नंबर ही नंही थे। गजब बात यह है कि पुलिस को बिना नंबरो के वाहन अभी तक दिखायी ही नहीं दे रहे है। आज तक पुलिस ने अवैध खनन से बिना नंबर का एक भी डंपर नहंी पकडा।

ये ही डंपर सडक दुर्घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस की नजर से गायब हो जाते है। पकडे गये दस डपंरो मे से पंाच सरसावा व पांच नकुड पुलिस की सुपुर्दगी मे दिये गये है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *