सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे करोड़ों लोग: अभिषेक

सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे करोड़ों लोग: अभिषेक

देवबंद [24CN] : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अभिषेक त्यागी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नहरों से निशुल्क सिंचाई, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और उज्जवला जैसी योजनाओं का करोड़ों लोगों का लाभ पहुंच रहा है।

सोमवार को शिवापुरम कालोनी स्थित शिव मंदिर में हुई भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में अभिषेक त्यागी ने कहा कि सरकार ने जनहित में ढेरों योजनाएं चला रखी है। इन योजनाओं के और अधिक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल सके। शुभम त्यागी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा का ही परचम लहराएगा। शिवम शर्मा ने भी विचार रखे। राहुल वाल्मीकि, आकाश पुंडीर, पीयूष शर्मा, सन्नी वाल्मीकि, सूरज प्रधान, शिवम पंडित, सतीश सैनी, अभिषेक कुमार, बबलू धीमान, रजत शर्मा, मौजूद रहे।

यह भी पढे >>  कंगना रनोट एक बार फिर आईं मुश्किलों में, एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट (24city.news)


विडियों समाचार