दूध कारोबारी का तीन मंजिला मकान गिरा, पांच की मौत, लगातार बारिश बनी हादसे की वजह

दूध कारोबारी का तीन मंजिला मकान गिरा, पांच की मौत, लगातार बारिश बनी हादसे की वजह

मेरठ: लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जाकिर कॉलोनी की गली नंबर आठ में एक तीन मंजिला मकान ढह गया। यह मकान दूध के कारोबारी का था। हादसे में मलबे के नीचे 12 लोग दब गए, जिनमें छह बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल थीं। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी, कमिश्नर, आईजी और एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

एनडीआरएफ की टीम को भी तुरंत बुलाया गया, जिन्होंने सात घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मलबे से साजिद के पूरे परिवार समेत सात लोगों को बाहर निकाला। दुखद रूप से इनमें से पांच की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। संकरी गलियों के कारण जेसीबी मशीन और अन्य बड़े उपकरण नहीं लाए जा सके, जिससे मलबा हटाने के लिए हाथ के कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

नीचे डेयरी, ऊपर रहते थे चार परिवार
यह हादसा लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर स्थित जाकिर कॉलोनी की गली नंबर आठ में हुआ, जहां नफीसा उर्फ नफ्फो पत्नी अलाउद्दीन का तीन मंजिला मकान था। मकान के निचले हिस्से में डेयरी चलती थी, जबकि ऊपर चार परिवार रहते थे। अलाउद्दीन का पहले ही निधन हो चुका था, और अब इस हादसे ने परिवार को और गहरे संकट में डाल दिया।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे