तुर्की: खदान में मिथेन गैस का रिसाव, भीषण विस्फोट में 22 लोगों की मौत

तुर्की: खदान में मिथेन गैस का रिसाव, भीषण विस्फोट में 22 लोगों की मौत

नई दिल्ली: तुर्की में भारतीय समय अनुसार शुक्रवार को देर रात एक खदान में हुए भयंकर धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 50 लोग अब भी फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खदान में मिथेन गैस का रिसाव हो रहा था. इस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. यह घटना काला सागर तट के नजदीक हुई है. यहां पर एक खदान में काम चल रहा था. अचानक हुए धमाके ने यहां पर अफरा-तफरी मचा दी. खदान में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास हो रहा है. हालांकि तुर्की के आंतरिक मंत्री सोलेमान सोयलू ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 110 मजदूर यहां पर काम कर रहे थे. इनमें 50 मजदूर अब भी फंसे हुए हैं.

वहीं 22 मजदूरों की जान चली गई है. वहीं यहां के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने इस हादसे को तुर्की का सबसे घातक औद्यौगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया है. यहां से निकाले गए आठ लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.  ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 50 मजदूर जमीन से करीब 350 मीटर नीचे अलग-अलग क्षेत्रों में फंस गए हैं. यह धमाका बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर में एक खदान में हुआ. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. तुर्की के आपदा प्रबंधन के अनुसार, कई टीमों को राहतकार्य में लगाया गया है.


विडियों समाचार