मौसम विभाग की चेतावनी- दिल्ली समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की चेतावनी- दिल्ली समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगी झमाझम बारिश
  • Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश ( Monsoon in UP ) के ज्यादातर इलाकों में हु्ई भारी बारिश ने उत्तर भारत ( Rain in North India )  में भी मानसून का आगाज हो चुका है

नई दिल्ली: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय ( Monsoon in India ) हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश ( Monsoon in UP ) के ज्यादातर इलाकों में हु्ई भारी बारिश ने उत्तर भारत ( Rain in North India )  में भी मानसून का आगाज हो चुका है. मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक दिल्ली में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज यानि 22 जुलाई को भी हरियाणा, उत्तर प्रदेश व पंजाब में तेज बारिश की संभावना है.

इसके साथ ही राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड 24 जुलाई तक इसी तरह से मूसलाधार बारिश का दौर चलेगा. मौसम विभाग ने तो कई राज्यों में 21 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व विदर्भ में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है. जबकि कई राज्यों में गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं सामने आ सकती हैं.  मौसम विभाग की मानें तो वेस्ट मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों  में चक्रवाती हवाओं का दौर बना हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार अब मानसून ट्रफ राजधानी दिल्ली, गंगानगर, लखनऊ, हजारीबाग व कोलकाता होते हुए बंगाल की
खाड़ी की ओर जाएगा.

आपको बता दें कि दिल्लीवासियों को लंबे समय से बारिश का इंतजार था. लेकिन बारिश थी कि होने का नाम नहीं ले  रही थी. हालांकि कल यानि बुधवार को हुई बारिश ने
लोगों को चिपचिपाती गरमी से राहत दी.


विडियों समाचार