सफाईकर्मियों की समस्याओं को लेकर की जिलाधिकारी से मुलाकात

सफाईकर्मियों की समस्याओं को लेकर की जिलाधिकारी से मुलाकात
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी से मिलने जाते बसपा सांसद के प्रतिनिधि व पीडि़त।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के बेटे मोनिस रजा ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर गंगोह नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों के हो रहे शोषण के सम्बंध में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने की मांग की। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के प्रतिनिधि के रूप में आज उनके बेटे मोनिस रजा ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गंगोह नगर पालिका प्रशासन में चल रही धांधली की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद गंगोह में अधिशासी अधिकारी द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

उनका कहना था कि अधिशासी अधिकारी द्वारा एक गैर योग्य ठेका प्रथा आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रवीण वाल्मीकि को राजनीतिक दबाव के कारण सफाई नायक नियुक्त किया गया था। कुछ दिन पूर्व प्रवीण द्वारा कर्मचारियों को धमकी देकर मांग की गई थी कि यदि तुम मुझे एक हजार से पांच हजार रूपए माह तक नहीं दोगे तो तुम्हें निलम्बित करा दूंगा। उनका कहना था कि सफाई कर्मचारी कुलदीप पुत्र सुक्कड़ को भी बिना किसी कारण प्रवीण द्वारा निलम्बित करा दिया गया था। प्रतिनिधिमंडल में हाजी सलीम कुरैशी, रिहान खान, हस्सान, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप, सतीश, प्रविंद्र, राजेंद्र आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे