केएलजीएम इंटर कालेज के मेधावी छात्र छात्राओ को सम्मानित किया

नकुड 5 जुलाई इंद्रेश। नगर मे केएलजीएम इंटर कालेज मे सीताराम फाउंडेशन टरस्ट क्षरा दिवंगत शिक्षाविद रमेशचंद वर्मा शास्त्री की पूण्य तिथि पर छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इंटरमिडिएट मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा हिमानी को टरस्ट की ओर से दस हजार रूपये ,शिवंास को पांच हजार , व काश्मा मीर को तीन हजार रूपये की सम्मान राशि दी गयी। इसके अलावा विद्यालय के हाईस्कूल के टापर अकाश कुमार को दस हजार , करूणा त्यागी को पंाच हजार, व तुषार कुमार को तीन हजार रूपये की सम्मान राशि दी गयी। जिससे पुरूष्कृत छात्र छात्राओ को शिक्षा के पथ पर अग्रसर होने की प्ररेणा मिलेगी । इस मोके पर टरस्ट के प्रतिनिधि सुमन वर्मा , श्रीमती सुधा वर्मा , ललित वर्मा, पुनम वर्मा, डा0 प्रबोध कुमार, डा0 मिनाक्षी,राजेंद्र वर्मा, व निकुंज वर्मा ने विद्यालय के छात्रो से अनुशासन व लगन के साथ पढाई करने को कहा। साथ ही चरित्र निर्माण के साथ समाज मे आगे बढने का आहावान कि या। इस मौके पर प्रबंध समिति के विजेंद्र शर्मा, ने टरस्ट के प्रति आभार जताया।
प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने टरस्ट के कामकाज की प्रशांसा की । कहा कि टरस्ट के शिक्षा क्षेत्र किये जा रहे कार्य अनुकरणीय है। इस मौके पर सहेंद्र पाल, संजय कोैशिक, शिवकुमार वर्मा आदि शिक्षको को भी सम्मानित किया गया।