दिल्ली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

दिल्ली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
सहारनपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रा को पुरस्कृत करते डीजाईजी व अन्य अतिथिगण।

लक्ष्य निर्धारित कर लग्न के साथ शिक्षा अर्जित करें बच्चे: डीआईजी
बच्चों के विकास के लिए अभिभावक भी करें विद्यालय को सहयोग: सुरेंद्र चौहान
बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन कृतसंकल्प: सिसौदिया

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक अवार्ड सेरेमनी समारोह में स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित अवार्ड सेरेमनी समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान व स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आदेश सिसौदिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों द्वारा सामूहिक गणेश वंदना से की गई। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के एक से बढ़कर एक सामूहिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भी रूचि लें ताकि स्वस्थ मस्तिष्क के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी विकास हो सके। उन्होंने स्कूली बच्चों से लक्ष्य निर्धारित शिक्षा अर्जित करने का आह्वान किया ताकि बच्चे अपने सपनों को साकार करने के साथ-साथ एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि विद्यालयों का लक्ष्य बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें उचित मंच प्रदान करना है जिसमें अभिभावकों के भी नितांत सहयोग की आवश्यकता है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके।

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आदेश सिसौदिया ने कहा कि स्कूल प्रबंधन लगातार बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के विकास में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की। समारोह में स्कूल की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को डीआईजी अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान व प्रधानाचार्या श्रीमती आदेश सिसौदिया ने संयुक्त रूपसे प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


विडियों समाचार