मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

सहारनपुर [24CN]। कैराना लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप चौधरी ने आज मेधावी छात्र-छात्राओं के टेबलेट वितरण कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड में प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र वत्सल बंसल को टेबलेट व एक लाख रूपए का चेक देकर सम्मानित किया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित विकास भवन के सभागार में मेधावी छात्र-छात्राओं के टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप चौधरी व विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों साहिल, वंश त्यागी, अंकिता सैनी, अर्पित सैनी, आकांक्षा, पलक गुप्ता, कनुप्रिया, सुमैया, ऋषिका आर्य, सात्विक वत्स, मेघा पुंडीर, अभिषेक कुमार तथा इंटरमीडिएट के राखी, दिव्या, मैत्रेयी, विधि राजवंशी, प्रिंस कुमार, शुभम बर्मन, वैभव, वंशिका सैनी, संचित वर्मा, ऋतिक कुमार को टेबलेट व 21-21 हजार रूपए के चेक भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रदीप चौधरी व विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत व लग्न के साथ शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संयुक्त शिक्षा निदेशक आर. पी. शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव समेत राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीमती शोभा चौधरी, राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती टीना सराव भी मौजूद रही। मंच का संचालन श्रीमती अनु व श्रीमती प्रीति ने संयुक्त रूप से किया।


विडियों समाचार