वार्षिक परीक्षा फल समारोह में किया मेधावियों को सम्मानित

- सहारनपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम में पुरस्कृत बच्चे
सहारनपुर। प्रमुख शिक्षण संस्था सर सैयद मैमोरियल इण्टर कॉलेज व सर सैयद इण्टरनेशनल स्कूल का वार्षिक परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सर सैयद मैमोरियल इण्टर स्कूल में कक्षा एक से कक्षा 11 तक सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सर सैयद वीक प्रोग्राम में नात क्विज़, डंास, सिंगिग, स्पीच, मेंहदी, टॉफी रेस, बलून रेस, फरोग रेस, दौड़, म्यूजिकल चैयर, कबड्डी, लैमन रेस, सैक रेस, क्रिकेच मैच, बॉल कलेक्शन रेस व खो-खो प्रतियागिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी प्राईज़ व मैडल प्रदान किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में सरसावा शुगर मिल के रिटायर्ड लेखाधिकारी अनिल कुमार जैन, वरिष्ठ पत्रकार शाहिद जुबैरी व राशिद जमाल खां ने बच्चों से लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया। इस दौरान अनिल कुमार, कॉलेज के मैनेजर हाजी मौ.अफजल खाँ ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की व कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘दरिचा-ए-सर सैयद’ का 12 वे अंक का उजरा किया। उन्होंने विद्यालय के इतिहास के विषय में बताया और कहा कि इस वर्ष कॉलेज में कुछ कक्षाओं में स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में विद्यालय के नाज़िम-ए-तालिमात हाजी मौ.असलम खाँ, कन्ट्रोलर श्रीमति अजंुमन अफज़ल, कॉर्डिनेटर मौ.आसिम खाँ, प्रधानाचार्य राशिद अहमद, प्रधानाचार्या इरम रियाज, मौ.अहमद खाँ, कन्वीनर प्रधानाचार्या इरम रियाज फरहा, शाहिन मैराज, आरफा खान, अज़रा, फरहा, रेशु, हिना कौसर, सबीहा, तनवीर फातिमा, हुमरा रहमान, बुशरा, फाजिला, नबिया, अहतेशाम, मरग़ूब व दाऊद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के हाजी मौ.असलम खाँ ने की।