स्मार्ट मीटर के मामले में अधीक्षण अभियंता से मिले व्यापारी प्रतिनिधि

स्मार्ट मीटर के मामले में अधीक्षण अभियंता से मिले व्यापारी प्रतिनिधि
  • सहारनपुर में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिलने जाते व्यापारी प्रतिनिधि।

सहारनपुर [24CN]। व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारियों ने स्मार्ट मीटरों के तेज चलने के कारण आ रहे भारी भरकम बिलों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर समस्या का तत्काल समाधान कराने की मांग की। व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारी प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में एकत्र होकर घंटाघर स्थित बिजलीघर पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश व जनपद में स्मार्ट मीटरों के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर बहुत तेज चल रहे हैं। आए दिन विद्युत बिल भारी भरकम राशि के साथ आ रहे हैं। उपभोक्ता यह अतिरिक्त भार सहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि जब स्मार्ट मीटर तेज चल रहे हैं और उनमें तकनीकी खराबी है तो ऐसे में लगातार स्मार्ट क्यों लगाए जा रहे हैं। जब तक स्मार्ट मीटर सही रूप से कार्य नहीं करते तो जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने महानगर में जर्जर खम्भों व खराब तारों को बदले जाने की मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार विद्युत विभाग द्वारा घरों के बाहर जाकर चोरी का चालान किया जा रहा है यह गलत है। पूरी तरह से वैध तरीके से जांच होनी चाहिए तथा जो चोरी में पकड़ा जाए उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के साथ न पहले रहा है और न भविष्य में चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का साथ देगा परंतु जो निर्दोष है उनके साथ किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। अधीक्षण अभियंता पंकज श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का शासन स्तर पर अधिकारियों से वार्ता कर निराकरण किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष विनीत कर्णवाल, महानगर संयोजक राजीव फुटेला, अनिल धारिया, वीरेंद्र कुमार बहल, सुभाष धमीजा, ओमप्रकाश कंसल, अमित माहेश्वरी, मुकेश सेठी, दीपक जैन, संजय तिवारी, भारत कर्णवाल, विनय जिंदल, विजय नारंग, जुनैद खान, गुलशन सोनी आदि व्यापारी शामिल रहे।