विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपते छात्र संगठनों के पदाधिकारी।

सहारनपुर। स्टूडेंट ऑफ फेडरेशन ऑफ इंडिया व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के बैनर तले छात्रों ने मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय में प्राइवेट कोर्स पुन: शुरू करने और छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के उपकुलपति को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की।

मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. एच. एस. सिंह को सौंपे ज्ञापन में स्टूडेंट ऑफ फेडरेशन ऑफ इंडिया व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा कि निर्वाचित छात्र संघ न होने की वजह से प्राइवेट कोर्स बंद होने तथा छात्र-छात्राओं की अन्य समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराए। यदि शीघ्र ही मांगें पूरी न की गई तो छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में एसएफआई के जिलाध्यक्ष सागर गौतम, बीएएसएफ के जिला प्रभारी अभिषेक गौतम, जिलाध्यक्ष विकास गौतम, मोहित चौधरी, सचिन बावरे, आदित्य बावरे, अंकित चौधरी, आकाश, अभिषेक जानखेड़ा, महकसिंह, सिद्धांत गौतम, सुमित, कार्तिक, अंकुश, मिथुन, सागर वाल्मीकि, सक्षम पंवार, निहाल चौधरी, सूरज, शिवम, कुणाल, आशु आदि छात्र मौजूद रहे।

Jamia Tibbia