नाली व सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपते सयुस पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। समाजवादी युवजन सभा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सचिव फहाद सलीम के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 44 के विभिन्न मौहल्लों की टूटी सड़कों के विरोध में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत व सीवर लाइन डलवाने की मांग की। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी प्रदेश सचिव फहाद सलीम के नेतृत्व में एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को सैक्टर 44 की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश सचिव फहाद सलीम ने कहा कि वार्ड 44 नगर निगम का सबसे पिछड़ा वार्ड बना हुआ है। इस वार्ड में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़कें जगह-जगह से टूटी पड़ी हैं एवं सीवर लाइन चौक होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इस वजह से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने नगरायुक्त से विभिन्न सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही सीवर लाइन डलवाने तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में दानिश, नासिर, मजीद, मो. आसिफ मलिक, अमीर अहमद, सलामत, सलमान, मोहम्मद नदीम, कलीम, फारूख खान आदि शामिल रहे।