बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाता व्यापारियों का शिष्टमंडल।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जनपद में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे तथा एसएसपी से मुलाकात कर जनपद में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोष व्यक्त किया। प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग व महानगर प्रभारी विनीत कर्णवाल, प्रांतीय युवा अध्यक्ष भारत कर्णवाल ने कहा कि चिलकाना में शराब की दुकान पर सैल्समैन को गोली मारकर हत्या तथा सहारनपुर की प्रताप मार्किट में स्क्रैप व्यापारी के यहां बदमाशों ने धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया है उससे व्यापारियों में भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से साबित होता है कि बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस प्रशासन का किसी तरह का डर नहीं रह गया है।

उन्होंने महानगर के बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा सुरक्षा के पुख्ता किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आजकल सीजन चल रहा है। व्यापारी अपने व्यापार में लगा हुआ है जिस कारण उसका बैंकों में आनाजाना लगा रहता है जिसका फायदा उठाकर बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित होती है तो सम्बंधित थाना प्रभारी को तत्काल पदमुक्त किया जाए।

महानगर संयोजक अनिल धारिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी व मुख्य संरक्षक बिंदर कुमार बहल ने कहा कि सख्त से सख्त कदम उठाकर पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा किया जाए तथा बदमाशों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए।

इस दौरान सुभाष धमीजा, अशोक कालिया, आदिल खान, सुभाष सचदेवा, श्रीकृष्ण गुप्ता, राजेंद्र हांडा, हरि कालड़ा, ओमप्रकाश कालड़ा, ओमप्रकाश अरोड़ा, राजीव गांधी, मोटाराम धमीजा, दीपक जैन, संजय तिवारी, कपिल बजाज, पंकज कालरा, मुकेश सेठी, विजय खुराना, गुलशन, निखिल मित्तल, रोहित सपरा, मनीष अरोड़ा, विनोद अनेजा, रतिलाल अरोड़ा आदि व्यापारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार