समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाकियू टिकैत के पदाधिकारी।
रामपुर मनिहारान [24CN]। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने विभिन्न समस्याओं के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता रामपुर मनिहारान ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर व नानौता ब्लॉक अध्यक्ष सुचित चौधरी के नेतृत्व में एकत्र होकर रामपुर मनिहारान तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नलकूपों पर किसानों को सूचित किए बिना विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाए जा रहे हैं जिसे भाकियू किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों ने ग्राम कचराई व भोजपुर में आवारा पशुओं को पकड़वाए जाने, कल्लरपुर गुर्जर नहर पुल का निर्माण कराए जाने, नानौता चीनी मिल को तत्काल प्रभाव से चलाए जाने, रामपुर मनिहारान तहसील क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाजायज तरीके से उपभोक्ताओं को परेशान किए जाने के मामलों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।
किसानों का कहना था कि भोजपुर में विगत कुछ माह से टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने सड़कों में गड्ढों की समस्या का भी समाधान कराए जाने की मांग की। इस दौरान कानसिंह राणा, सीताराम राणा, प्रीतम सिंह, कमलेश, बृजपाल सैनी, चौ. प्रमिल, वीरसिंह नकुड़, हाजी तहसील, मनोज प्रधान सलेमपुर, चौ. जिलेसिंह, अशोक कुमार, चौ. सरवर, सोनू कुमार, स. भूपेंद्र सिंह भोला, श्यामवीर सैनी, अमीर हैदर जैदी, अमित मुखिया, नईम खां, विनय कुमार, राजपाल सिंह, चौ. ओमपाल सिंह मलिक आदि किसान मौजूद रहे।