अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रदूषण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रदूषण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान।

सहारनपुर [24CN]। अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने स्टार पेपर मिल द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय सचिव संदीप गुर्जर ने बताया कि स्टार पेपर मिल से निकलने वाले दूषित जल व वायु के कारण हो रहे प्रदूषण से क्षेत्रवासियों को गम्भीर बीमारियां हो रही हैं तथा फसलों व अन्य जीवों पर भी प्रदूषण का दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण का मानक सामान्य से लगभग दोगुना है। जबकि जल प्रदूषण के सम्बंध में कोई भी मानक पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने स्टार पेपर मिल की जांच निर्धारित प्रदूषण मानकों के अनुसार कराए जाने की मांग की तथा दोषी पाए जाने पर मिल की प्रबंध समिति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की भी गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल में अंकुर गुर्जर, विक्रम सिंह, सौरभ, संजय आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार