एससी/एसटी के उत्पीडऩ के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

एससी/एसटी के उत्पीडऩ के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति, जनजाति व आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर उत्पीडऩ पर रोक लगाने की मांग की।

रालोद के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह व जिलाध्यक्ष राव कैसर के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति व आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विगत 14 सितम्बर को लखीमपुर खीरी में हुई अनुसूचित जाति की दो बहनों के साथ हुए बलात्कार व हत्या की कड़ी निंदा की गई। ज्ञापन में कहा गया कि अनुसूचित जाति एवं आदिवासी समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार को शहरी क्षेत्र में आवास की व्यवस्था कराने, एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही अनुसूचित, जनजाति, आदिवासी व निर्बल समाज की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में राव फरमान, राव आरिफ मुखिया, राव शाकिर, अयूब हसन, हरपाल वाल्मीक, रमेश चौहान, विशाल काम्बोज, प्रवेश कश्यप, संजय काम्बोज, आफताप लाला, चौ. गजेंद्र, चौ. पदम सिंह, अनुज वर्मा, इरशाद सलमानी, कृष्णपाल, राव शहजाद, ओमप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।