ब्राह्मण हत्याओं के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते ब्राह्मण चेतना परिषद के पदाधिकारी।
सहारनपुर। ब्राह्मण चेतना परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की हो रही निर्मम हत्याओं व उत्पीडऩ की घटनाओं के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर ब्राह्मण समाज के उत्पीडऩ व शोषण पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। ब्राह्मण चेतना परिषद के कार्यकर्ता अध्यक्ष पंकज शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेन सुरेश कुमार सोनी को सौंपकर बताया कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की निर्मम हत्याएं एवं उनके उत्पीडऩ की घटनाएं रोज घटित हो रही है। जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पप्पू वाजपेयी की गोली मारकर की गई हत्या में परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व पीडि़त को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनपद एटा में गरीब ब्राह्मण परिवार की 13 वर्षीय बेटी की हत्या के प्रकरण में स्थानीय प्रशासन द्वारा बंद बिल्डिंग से गिरकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है तथा उनका परिवार कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विवेक कौशिक, मुकेश शर्मा, सुरेश दत्त त्यागी, राजकुमार शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, अनुज शर्मा, रजनीश, अंकित शर्मा, देवशर्मा, धर्मपाल कौशिक आदि मौजूद रहे।