धार्मिक आयोजनों की अनुमति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

धार्मिक आयोजनों की अनुमति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाता सहारनपुर कलाकार मंच का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर कलाकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिनिधिमंडल ने रात्रि में मां भगवती जागरण एवं समस्त धार्मिक आयोजन कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन की सशर्त अनुमति दिए जाने की मांग की। सहारनपुर कलाकार मंच के पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दीक्षित व अध्यक्ष प्रदीप पागल के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते पूरा विश्व परेशान है। इस बीमारी के चलते देश के कुछ प्रदेशों में रात्रि कोरोना कफ्र्यू लगा दिया गया है जिसमें हमारा जिला सहारनपुर भी शामिल है।

उनका कहना था कि इस महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी हम सब कलाकारों का रोजगार बिल्कुल बंद हो गया है जिसके चलते कलाकार मंच से जुड़े लगभग 800 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार द्वारा विवाह शादियों में दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत रात्रि में मां भगवती जागरण व सभी धार्मिक आयोजनों की अनुमति दी जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि जिस तरह शादी-ब्याहों में 100 से लेकर 200 आदमियों की अनुमति दी जा रही है, उसी तरह धार्मिक आयोजनों की भी अनुमति दी जानी चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में राकेश राणा, मनोज राही, जनेश्वर शर्मा, शिवा सागर, अश्विनी शर्मा, अशोक वर्मा, राजू भल्ला, देशराज दीवाना, संजय सेवक, सतीश शाह, सोनू सागर, प्रवीण कुमार, हीरो जायसवाल, लवकुश गुलाटी, पं. नीलकंठ शर्मा, राजू वर्मा, अशोक धवन, हरीश शर्मा, प्रदीप बावरा, नवीन उपाध्याय, रमेश सक्सेना, ओमप्रकाश, राजू साजन, रेणु शर्मा, सोनिया सैनी, पप्पू कव्वाल, सुशील नाज आदि मौजूद रहे।