चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर चाइनीज मांझे के खिलाफ ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

सहारनपुर [24CN] । सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर अविलम्ब चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व महानगर अध्यक्ष राजेश गुलाटी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चाइनीज मांझे का जमकर प्रयोग किया जा रहा है। इस पर सरकारों द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी बाजारों में इसकी खुली बिक्री हो रही है। उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेकर चाइनीज मांझे की बिक्री पर अविलम्ब रोक लगाए जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चाइनीज मांझा और प्लास्टिक डोरी का प्रयोग प्रतिबंधित है। पतंग उड़ाने में चाइनीज डोरी के नाम से पहचाने जाने वाली चाइनीज डोरी व मांझा मानव जीवन, पक्षियों एवं पर्यावरण के लिए खतरा है। इस तरह की वस्तुओं के कारण कई प्राणघातक रूप से मानव व पशु-पक्षी घायल हो जाते हैं और मर भी जाते हैं। उनका कहना था कि चाइनीज मांझा और प्लास्टिक डोरी कुदरती रूप से नष्ट नहीं होती और गटर व ड्रेनेज लाइनें आदि जाम हो जाती हैं। प्रतिनिधिमंडल में सुशील गुप्ता, हाजी शमशेर, इंद्र कपूर, प्रताप सिंह, सीनू वर्मा, गौरव कुमार, मो. उस्मान, राजू सुखीजा, राजकुमार मक्कड़, मन्नी सूरी आदि मौजूद रहे।